24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। शहर के व्यस्ततम नागदा बाजार में शनिवार देर रात एक कपड़े की दुकान और उससे जुड़े मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि मकान के रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। इस हादसे में लाखों रुपए का माल और फर्नीचर जलकर खाक हो गया, वहीं कुछ आसपास के मकानों में दरारें भी आ गईं।
देर रात लगी आग, सिलेंडर फटने से बढ़ी तबाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की है जब एक कपड़े की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने दुकान के ऊपर बने रिहायशी मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान मकान के रसोईघर में गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज कई गलियों तक सुनाई दी।
सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग और भी तेज हो गई, जिससे कपड़ों का सारा स्टॉक, लकड़ी का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान पूरी तरह जल गया।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, दमकल ने पाया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही सलूम्बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई मनोहर सिंह और कांस्टेबल अशोक बिश्नोई ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी की और स्थानीय लोगों की मदद से भीड़ को हटाकर राहत कार्य शुरू करवाया।
कुछ देर बाद नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, नुकसान का जायजा लिया
घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी हेरम्भ जोशी, तहसीलदार डॉ. मयूर शर्मा, और थाना अधिकारी मनीष खोईवाल भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
हालांकि समय रहते रेस्क्यू होने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक रूप से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान और मकान पूरी तरह खाक हो चुके हैं।
जांच जारी, बिजली शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

