आंजना और शारदा ने जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पहुंचकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
24 news Update निंबाहेड़ा कविता पारख. जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ से संबद्धता प्राप्त क्लब मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज मैदान चित्तौड़गढ़ में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना एवं निंबाहेड़ा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। अपने लोकप्रिय जिलाध्यक्ष पूरण आंजना के प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर समस्त क्लबों के खिलाड़ियों एवं फुटबॉल प्रेमियों द्वारा ढोल–नगाड़े बजवाकर एवं जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। वहां पहुंचकर सर्वप्रथम पूरण आंजना एवं सुभाष शारदा ने धर्मेंद्र सिंह तंवर के भ्राता एवं चित्तौड़गढ़ के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी स्व.राजेन्द्र सिंह तंवर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ के सचिव व आयोजन समिति के संयोजक धर्मेंद्र सिंह तंवर,शाहिद हुसैन और राजू भाई शालीमार एवं सम्मत पदाधिकारीयों ने अतिथियों जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी,सचिव फैसल खान, नगरपालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान पार्षद जावेद खान, पूर्व केबिनेट मंत्री कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन, जिला फुटबॉल संघ संयुक्त सचिव इफ्तेखार अहमद, सदस्य रफीक खान का मेवाड़ी पगड़ी और उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उपस्थित फुटबॉल प्रतिभाओं और दशकों को सम्बोधित करते हुए दूसरे दिन के मैच आयोजन के मुख्यातिथि जिला अध्यक्ष पूरण आंजना ने अपने उद्बोधन कहा कि पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में फुटबॉल प्रतिभाओं को आगे स्टेट और नेशनल लेवल पर अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिले की छिपी हुई फुटबॉल प्रतिभाओं को उचित अवसर दिलवाना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका निंबाहेड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने सभी फुटबॉल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरण जी आंजना के जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बनने के बाद से ही पूरे जिले में फुटबॉल खेल की लोकप्रियता में इज़ाफा हुआ है और इतने वर्षों के बाद चित्तौड़गढ़ में इस फुटबॉल प्रतियोगिता को आयोजित करवाकर पूरण आंजना ने पूरे जिले में फुटबॉल खेल को बुलंदियों पर पहुंचाने की अपनी ईच्छा शक्ति जाहिर कर दी है। धर्मेन्द्र सिंह तंवर और शाहिद हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन रखा गया था जिसमें 3 मैचों में मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ ल,यूनिक क्लब सावा,मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा कीे टीमें अपना अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं चौथा मैच सनराइज क्लब चित्तौड़गढ़ और न्यू मेवाड़ क्लब चित्तौड़गढ़ के मध्य खेला जा रहा है। रविवार को मार्किंग सेशन में दो सेमीफाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे एवं दोपहर बाद फाइनल मैच और प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
किया जाएगा।
आयोजन समिति संयोजक धर्मेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ और समस्त फुटबॉल क्लबों द्वारा जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना को स्मृति चिन्ह भेंटकर पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के सभी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

