पूरण आंजना ने दोनों रेफरियों का किया अभिनंदन और दी बधाई व शुभकामनाएं
कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा । पेच एरिया स्थित जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अस्थाई कार्यालय पर गुरुवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त रैफरी बने चित्तौड़गढ़ के दोनों होनहार फुटबॉल खिलाड़ी रिज़वान मंसूरी और अरशद खान ने जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना से आशीर्वाद लिया। पूरण आंजना ने दोनों का स्वागत अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है हाल ही में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित फुटबॉल रेफरी कोर्स कराया गया जो कि राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अधीन बीकानेर फुटबॉल एसोसिएशन,बीकानेर में संचालित किया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के दो प्रतिभावान होनहार फुटबॉल खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी प्लेयर रिजवान मंसूरी एवं यूनिवर्सिटी प्लेयर अरशद खान ने इस रैफरी कोर्स में भाग लेकर विभिन्न तरह के ऑब्सटैकल को पार करते हुए जैसे प्रैक्टिकल टेस्ट,स्किल टेस्ट,फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं अंत में रेफरी एग्जाम को क्लियर कर के इस कोर्स में उत्तीर्ण होकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सर्टिफाइड रैफरी में चयनित हुए।
चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन करने वाले दोनों रैफरी गुरुवार को निंबाहेड़ा पहुंचे वहां उन्होंने जिलाध्यक्ष पूरण आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरण आंजना ने दोनों रेफरियों को उपर्णा ओढ़ाकर बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के सेकेट्री फैसल खान, जॉइंट सेकेट्री धर्मेन्द्र सिंह तंवर,मेवाड़ फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के सेकेट्री मोहम्मद शकील मंसूरी, फुटबॉल खिलाड़ी अब्बास हुसैन, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर पर मेवाड़ फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के सेकेट्री मोहम्मद शकील मंसूरी एवं मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के सेकेट्री धर्मेन्द्र सिंह तंवर ने जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ में उत्साही वातावरण में चल रही फुटबॉल गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

