पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट, मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ ने मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा को हराकर किया फाइनल खिताब पर कब्जा
24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सीनियर पुरुष जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज मैदान पर भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं जिला फुटबाल संघ के संरक्षक उदयलाल आंजना थे समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने की अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा मंचासीन थे वहीं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नपा अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख,नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी,विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, आदि सदसयगण मंचासीन थे।
मंच पर पहुंचकर पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने सर्वप्रथम प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक धर्मेंद्र सिंह तंवर के भ्राता एवं चित्तौड़गढ़ के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी स्व.राजेन्द्र सिंह तंवर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समापन समारोह में उपस्थित उपस्थित खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि फुटबॉल खेल व्यायाम की तरह ही शरीर में चुस्ती स्फूर्ति और ताजगी रखने के लिए अत्यंत प्रभावी है। आज के आधुनिकता के इस दौर में बच्चों में मोबाइल का उपयोग काफी बढ़ गया है परिजनों को चाहिए कि अपने बच्चों को फुटबॉल जैसे खेल खेलने के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चे मोबाइल के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से सुरक्षित रहे और शारीरिक मानसिक लाभ के साथ उर्जावान व स्वस्थ रहें।
प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच में मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ और मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा पेनल्टी शूट आउट करवाया गया।जिसमें मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चितौड़गढ़ टूर्नामेंट की विजेता रही। मुख्यातिथि उदयलाल आंजना ने विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
चित्तौड़गढ़ नगरपरिषद के पूर्व उप सभापति एवं आयोजन समिति के कैलाश पंवार, आदि सदस्यों ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर,बुके भेंटकर, माल्यार्पण कर और उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और पधारे हुए सभी अतिथियों का भी भव्य स्वागत अभिनंदन किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका रफीक,राजू और हमीद ने निभाई। निष्पक्ष निर्विवाद सेवाओं के लिए तीनों रेफरीज को और प्रतियोगिता में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए समस्त वॉलेंटियर्स को भी आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए आयोजन कमेटी के संयोजक धर्मेंद्र सिंह तंवर और मॉर्निंग क्लब ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और साथ ही उन्होंने यह टूर्नामेंट उनके क्लब को आयोजित करने का अवसर देने के लिए जिला फुटबाल संघ के लोकप्रिय अध्यक्ष पूरण आंजना को भी धन्यवाद दिया।

