Site icon 24 News Update

“हमारी पहली प्राथमिकता जिले की फुटबॉल प्रतिभाओं को आगे अवसर प्रदान करना”–जिलाध्यक्ष पूरण आंजना, अंडर–20 स्टेट चैंपियनशिप हेतु चित्तौड़गढ़ टीम का ट्रायल कैम्प हुआ आयोजित

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। “हमारी पहली प्राथमिकता जिले की फुटबॉल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करवाना है। जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”
उक्त विचार जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना ने जिला अंडर 20 फ़ुटबॉल ट्रायल कैम्प के दौरान कैम्प में भाग ले रहे हैं फ़ुटबॉल खिलाड़ियों के सम्मुख रखें। जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के निर्देशानुसार जल्द ही अंडर 20 स्टेट चैंपियनशिप आयोजित होगी जिसके लिए जिला चित्तौड़गढ़ की टीम का चयन सुनिश्चित होगा। इस हेतु सोमवार को निंबाहेड़ा में यहां स्थित जनता मैदान में जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में एकदिवसीय जिला स्तरीय अंडर–20 फुटबॉल ट्रायल कैंप आयोजित हुआ। जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं चयन कमेटी संयोजक मोहम्मद कुरैशी के नेतृत्व में चयन समिति के सदस्य एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र सिंह तंवर,संयुक्त सचिव इफ्तेखार अहमद, डी लायसेंस कोच एवं संतोष ट्रॉफी प्लेयर शाहिद हुसैन, एनएफएफसी रावतभाटा अध्यक्ष अनिल बलसोरी ने जिले के सभी क्षेत्रों से आए फुटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया एवं दो टीमें बनाकर एक शो मैच आयोजित किया गया। डीएफए के संयुक्त सचिव इफ्तेखार अहमद ने बतौर रैफरी दोनों टीमों का मैच करवाया। बड़ी संख्या में उत्साहित फुटबॉल खिलाड़ियों ने बढ़–चढकर ट्रायल कैम्प में भाग लेकर अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने ट्रायल कैम्प में पहुंचकर सभी फुटबॉल प्रतिभाओं से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल के किक लगाकर शो मैच प्रारंभ करवाया और सभी का उत्साहवर्धन किया। जिले में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए चयन कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष पूरण आंजना को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। ट्रायल कैम्प के दौरान निवर्तमान पार्षद रोमी पोरवाल,मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ के शकील मंसूरी, मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा के यूसुफ भाई, डीएफए के सदस्य रफीक खान,बाड़ी के सागर गुर्जर, रावतभाटा के शुभम् जायमान,निंबाहेड़ा के निज़ाम मंसूरी सहित उदय क्लब के खिलाड़ियों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version