Site icon 24 News Update

रंजिश बनी मौत की वजहः होटल में खाना खाते युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 25 हमलावरों ने की थी घेराबंदी, जैसलमेर से पकड़े गए 3 आरोपी, रास्ते में भागने के प्रयास में टूटे तीनों के पैर

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़। जिले के सेमलपुरा क्षेत्र में बीते 1 जून की रात एक होटल में खाना खा रहे युवक की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक अजयराज सिंह झाला (33) रिटायर्ड एएसआई शिव सिंह झाला का बेटा था। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि करीब 22 अन्य हमलावरों की तलाश अब भी जारी है।

रंजिश और बजरी परिवहन बना हिंसा की जड़
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हत्या पुरानी आपसी रंजिश और बजरी परिवहन से जुड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते की गई थी। दोनों पक्षों में पहले से तनातनी थी, जो इस हद तक बढ़ गई कि करीब 7 गाड़ियों में सवार होकर आए 25 से अधिक हमलावरों ने होटल को चारों ओर से घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी।

खाना खाते समय बरसीं गोलियां, होटल में मचा कोहराम
घटना रात करीब 9 बजे कोटा-उदयपुर फोरलेन पर स्थित काछीखेड़ा के पास हुई। मृतक अजयराज सिंह अपने तीन दोस्तों ओमकार शर्मा, गजेंद्र सिंह चौहान और शैलेन्द्र सिंह शेखावत के साथ होटल में खाना खा रहा था। तभी हमलावरों ने एकाएक चारों ओर से हमला कर दिया और गोलियों की बौछार कर दी।

हत्या के बाद शव को होटल की पहली मंजिल से फेंका गया नीचे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली लगने के बाद जब अजयराज नीचे गिरा तो आरोपी भैरूलाल गुर्जर (हिस्ट्रीशीटर) और डिग्गी राज सिंह ने उसे उठाकर होटल की पहली मंजिल से खेत में फेंक दिया। इसके बाद भी गोलियां चलाई गईं और तलवार से उसके चेहरे पर वार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अजयराज को लगी एक गोली हाथ को चीरती हुई फेफड़ों में पसलियों के पास जाकर फंस गई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी जान चली गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जैसलमेर से पकड़े गए तीन आरोपी, भागने की कोशिश में टूटे पैर
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जैसलमेर से तीन आरोपियों हर्षवर्धन सिंह (राशमी), मनोज चौधरी (भीलवाड़ा) और बद्री जाट (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया। जैसलमेर से चित्तौड़गढ़ लाते समय गंगरार के पास तीनों ने भागने की कोशिश की, जिसमें एक आरोपी पुल से नीचे कूद गया और उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए, वहीं दूसरा आरोपी नाली में गिरा। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल से बरामद हुए 7 गोलियों के खोल
पुलिस द्वारा मौके की जांच में 7 गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं, जबकि आठवीं गोली वही थी जो मृतक को लगी थी। यह साबित करता है कि आरोपी जानलेवा हमले की पूरी तैयारी के साथ आए थे।

13 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, 10 अब भी फरार
पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 3 गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार आरोपियों में शामिल हैं दृ ईश्वर सिंह चौहान, मोंटी सिंह उर्फ सत्यवीर सिंह, राहुल (अजमेर), राजपाल सिंह, भेरू सिंह गुर्जर, गोपाल गुर्जर, कुलदीप सिंह, डिग्गी राज सिंह, कमल सिंह, विक्रम सिंह और भगवान सिंह। इनमें से भेरू सिंह गुर्जर और ईश्वर सिंह के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं और दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और वारदात में प्रयुक्त गाड़ियों की तलाश जारी है। जिलेभर में नाकाबंदी की गई है और तकनीकी निगरानी के ज़रिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version