Site icon 24 News Update

भाई के साथ चाय पी रहे युवक पर हमला, बाइक सवारों ने सीने में मारा चाकू

Advertisements

रिपोर्ट- अमानत अली

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र में मल्लातलाई इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना घटी। दुकान पर अपने भाई के साथ चाय पीने आए एक युवक पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर चाकू से कई वार किए और उसके सीने में चाकू मारकर फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे मल्लातलाई चौराहे पर हुई। पीड़ित फैजान और उसका साथी अमान चाय पी रहे थे, तभी बाइक पर आए दो से तीन युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। एक हमलावर ने फैजान के सीने पर चाकू से वार किया और फिर सभी मौके से भाग निकले। पीड़ित के परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुरानी दुश्मनी बनी हमले की वजह
फैजान ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। उसने कहा, “एक महीने पहले जब मैं बाहर खाना खाने गया था, तब भी मुझ पर हमले की कोशिश हुई थी। गुरुवार रात मैं और मेरा साथी चाय पी रहे थे। चाय पीने के बाद जैसे ही मैंने बाइक घुमाई, हमलावरों ने अपनी बाइक मेरे सामने लगाकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।“ फैजान के पिता आरिफ ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

Exit mobile version