Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या:हिस्ट्रीशीटरों ने होटल में घेरकर फायरिंग की, पहली मंजिल से नीचे फेंका

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ में रविवार देर रात रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खा रहा था। 7 गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे 25 लोगों ने होटल को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। घटना कोतवाली इलाके के सेमलपुरा चौराहे पर हुई है।

निंबाहेड़ा निवासी अजयराज सिंह झाला (33) पु​त्र शिवसिंह झाला (रिटायर्ड ASI) अपने 3 दोस्तों ओमकार शर्मा (31), गजेंद्र सिंह चौहान (24) और शैलेंद्र सिंह शेखावत (22) के साथ होटल में खाना खा रहा था।

इसी दौरान करीब 25 लोग 7 गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचे। सभी हमलावरों ने गमछा बांध रखा था, हालांकि कुछ के चेहरे नजर आ गए थे। उन्होंने होटल को घेरकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

युवक को गोली मारी, फिर खेत में फेंका

फायरिंग में अजयराज सिंह को गोली लगी और वह नीचे गिर गए। इसके बाद झोपड़ा निवासी भैरूलाल गुर्जर और डेट निवासी डिग्गी राज सिंह ने अजय को उठाकर होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसके बाद भी गोलियां चलाई गईं और तलवार से अजय की नाक पर वार किया गया। हमलावरों ने जाते समय 2 गाड़ियां में भी आग लगा दी।

मदद नहीं मिली, दोस्त बाइक से हॉस्पिटल ले गए

युवक के दोस्तों ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद तीनों ने अजय को बाइक पर बैठाकर निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। एक कंपाउंडर ने देखकर कह दिया कि अजय को बचाया नहीं जा सकता। इसके बाद अजय को फिर से बाइक से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version