24 News Update राजसमंद। जिले में मंगलवार सुबह अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि खमनोर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब युवक अपने दोस्त के साथ चौराहे के पास बैठा था। स्कॉर्पियो में सवार होकर आए छह हमलावरों ने अचानक हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया और बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त को भी घायल कर दिया।
घटना खमनोर थाना क्षेत्र के गांवगुड़ा गांव स्थित चमत्कार चौराहा की है, जहां मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे यह सनसनीखेज वारदात हुई। मृतक की पहचान हिम्मत सिंह दसाणा के रूप में हुई है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सिर और पैरों पर ताबड़तोड़ वार
पुलिस के अनुसार, हिम्मत सिंह दसाणा मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। मंगलवार सुबह वह अपने दोस्त लक्ष्मण सिंह के साथ चमत्कार चौराहे के पास बैठा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे नाथू सिंह, हमेर सिंह, कालू सिंह, किशन सिंह, हिम्मत सिंह और प्रकाश सिंह ने उस पर तलवारों से हमला कर दिया।
हमलावरों ने बीच चौराहे हिम्मत सिंह के सिर पर दो से तीन घातक वार किए और पैरों पर भी तलवार से हमला किया। बीच-बचाव के लिए आगे आए लक्ष्मण सिंह पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में मृत घोषित
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह को लहूलुहान हालत में नाथद्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल लक्ष्मण सिंह का उपचार जारी है।
दोस्त के पिता को भी पीटा, दी धमकी
मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि हमलावरों ने लक्ष्मण सिंह के पिता मोहन सिंह पर भी हमला किया। मोहन सिंह ने बताया कि वह बस स्टैंड पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने धमकाते हुए कहा—“एक को निपटा कर आए हैं, तेरे बेटे को भी निपटा देंगे।” इसके बाद उनके साथ लाठियों और मुक्कों से मारपीट की गई। बदमाशों ने यह कहकर हमला किया कि लक्ष्मण सिंह हिम्मत सिंह को अस्पताल पहुंचाकर आया था।
पुरानी रंजिश की आशंका
खमनोर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पासून गांव के रहने वाले हैं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बनाई तीन टीमें
घटना की सूचना मिलते ही खमनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राजसमंद एएसपी महेंद्र पारीक भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

