24 News Update चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ मार्ग पर शनिवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। गंगरार क्षेत्र में टोल प्लाजा पार करने के कुछ ही पलों बाद एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क पर चार बार पलटी खाते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी अधिक थी। टोल पार करने के बाद सड़क पर आए हल्के मोड़ पर चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सीधे खंभे की ओर बढ़ गई। टक्कर के बाद कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह सड़क पर घूमती चली गई।
चार पलटियों में चकनाचूर हुई कार
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार ने लगातार चार पलटियां खाईं। इस दौरान वाहन के शीशे टूट गए और बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इतनी तेज टक्कर के बावजूद कार सवारों का सुरक्षित बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं था।
तड़के चार बजे मची अफरा-तफरी
हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ, जब आसपास का इलाका शांत था। टक्कर की तेज आवाज सुनकर हाईवे किनारे स्थित होटलों और ढाबों में ठहरे लोग बाहर निकल आए। बिना देर किए उन्होंने कार के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बताया गया कि वाहन में कुल चार युवक सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
ओवरस्पीड की आशंका, पुलिस को बाद में दी सूचना
प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। कार से बाहर निकलने के बाद सभी सवार मौके से चले गए और दोबारा घटनास्थल पर नहीं लौटे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के कई घंटे बाद तक क्षतिग्रस्त कार सड़क किनारे खड़ी रही। वाहन बाड़मेर जिले की पासिंग बताया जा रहा है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.