24 News Update डूंगरपुर। हरवनी-सांसरपुर गांव में बुधवार सुबह बेटी भगाने के पुराने विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय जीवा पुत्र जवला रोत अपने छोटे भाई के घर जा रहे थे, तभी उनके सामने आरोपी रामलाल की पत्नी तारा देवी और उनके बेटे लक्ष्मण व संजय ने उन्हें पकड़ लिया और घर की ओर ले जाकर मारपीट की। बुजुर्ग खेतों की ओर भागे तो आरोपियों ने उनका पीछा कर सिर पर लट्ठ से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों—तारा देवी, लक्ष्मण और संजय—को डिटेन कर लिया है। घटना के कारण इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या 8 महीने पहले के एक विवाद का बदला माना जा रहा है, जब मृतक के बेटे ने आरोपियों की बेटी को भगाया था। दोनों परिवारों के बीच तब से सामाजिक विवाद चल रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया।
बेटी भगाने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन आरोपी डिटेन

Advertisements
