24 न्यूज़ अपडेट | उदयपुर | उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के खानमीन गांव से एक हृदयविदारक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शंकरलाल के रूप में हुई है।
🪨 झगड़े ने लिया खूनी मोड़
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह यह विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पास में पड़ा पत्थर उठाकर अपने पिता के सिर पर दे मारा। गंभीर चोट लगने से शंकरलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
🚓 पुलिस ने तत्परता दिखाई, आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खेरवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को डिटेन कर लिया है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
🕵️♂️ पूरे घटनाक्रम की जांच जारी
थानाधिकारी के अनुसार, अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि विवाद की असल वजह क्या थी। हत्या में प्रयुक्त पत्थर को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
👥 गांव में तनाव, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद गांव में सन्नाटा और तनाव का माहौल है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि एक बेटा इस हद तक जा सकता है। ग्रामीणों ने इसे घर की अंदरूनी कलह का भयावह अंजाम बताया।

