24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को एक और दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क दुरुस्त नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, खाखड़ी निवासी रूपलाल तेली (70) सोमवार सुबह अपनी स्कूटी से होटल की ओर जा रहे थे। इस दौरान पिंडवाड़ा की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। सड़क पर निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह गड्ढे और उखड़े हिस्से बने हुए हैं, जिससे रूपलाल असंतुलित होकर ट्रेलर के नीचे आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला। हालांकि मौके पर मौजूद मुकेश श्रीमाली नामक युवक ने साहस दिखाते हुए आरोपी ड्राइवर का पीछा किया और टोल प्लाजा पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोगुंदा थाना पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे निर्माण कार्य में ठेकेदार ने कई महीनों से सड़क को स्क्रैच कर खुला छोड़ रखा है। गड्ढों और ऊंच-नीचे कटाव के कारण आए दिन वाहन चालक फिसलकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिन पहले भी इसी हाईवे पर ढोल गांव के केशुलाल जैन ट्रेलर की चपेट में आ चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार गोगुंदा के अधिकारियों को सड़क की स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर पुलिस की मौजूदगी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

