24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर बीएसएफ कैंपस के सामने गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार नवविवाहिता आयुषी आमेटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति नवनीत जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के बागड़ गांव के रहने वाले हैं और उदयपुर से अपने गांव लौट रहे थे। आयुषी और नवनीत की शादी को महज 15 दिन हुए थे। हादसे की त्रासदी यह रही कि आयुषी के हाथों से शादी की मेहंदी भी अभी नहीं उतरी थी। हाईवे पर अचानक तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयुषी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर अफरातफरी
हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस और हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया और नवनीत का इलाज शुरू कराया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
ड्राइवर फरार
हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाकेबंदी शुरू कर दी है और ट्रेलर की तलाश जारी है। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन और शराब के सेवन से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे किनारे संचालित शराब की दुकानों पर सख्ती की जाए और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
गोगुंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, नव विवाहिता की मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

Advertisements
