24 News Update देवगढ़ (राजसमंद)। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कामलीघाट के निकट कानियाना टोल पॉइंट पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, रॉयल्टी कटवाने के लिए मुख्य सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुख्य सड़क पर खड़े ट्रेलर से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर रॉयल्टी कटवाने के लिए हाईवे पर ही खड़ा था। इसी दौरान बागाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के केबिन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को कई चोटें आईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। कामलीघाट थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल गुलजार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को एंबुलेंस से देवगढ़ सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
ग्रामीणों का रोष — “हाईवे पर लापरवाही से खड़े वाहन बढ़ा रहे हादसे”
ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रॉयल्टी कटवाने के दौरान वाहन चालक सड़क पर ही ट्रेलर व ट्रक खड़े छोड़ देते हैं, जिससे हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। तीन माह पूर्व भी इसी तरह हाईवे पर खड़े वाहनों के कारण दुर्घटना हो चुकी है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि रॉयल्टी काटने वाले कर्मचारी वाहनों को सड़क से उतारकर साइड में खड़ा कर रॉयल्टी नहीं काटते, तो आगे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी।

