24 News Update डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। 21 वर्षीय हिमांशु पाटीदार ने अपने दोस्त को भावुक ऑडियो मैसेज भेजा और फिर नीलकंठ-सिलोही पुल से माही नदी में छलांग लगा दी। युवक की बाइक और चप्पलें पुल पर मिलीं। घटना की सूचना पर पुलिस, सिविल डिफेंस और गोताखोरों की टीम पिछले 18 घंटे से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
घटना से पहले भेजा भावुक मैसेज
युवक ने दोस्त ऋतिक को भेजे 28 और 11 सेकंड के दो ऑडियो मैसेज में कहा:
“ऋतिक मेरी गाड़ी नीलकंठ पुल पर है। चाबी गाड़ी में लगी है। मेरे घर पर बोल देना। मेरा ये आखिरी मैसेज है। घरवालों को बता देना कि इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है, मैंने अपने हाथ से किया है। कोई कार्रवाई और केस की जरूरत नहीं है।”
घर से निकला था मामा के घर जाने के लिए
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि हिमांशु कानपुर गांव का निवासी था और सागवाड़ा कॉलेज में B.A. तृतीय वर्ष का छात्र था। सोमवार (1 सितम्बर) उसका जन्मदिन भी था। शाम करीब 5 बजे उसने घर से कहा कि वह मामा के गांव वांडरवेड जा रहा है, जो करीब 8 किमी दूर है। पुल पर बाइक खड़ी कर उसने छलांग लगा दी।
खोज अभियान जारी
मौके पर पहुंचे परिवारजन और पुलिस ने नदी किनारे तलाश शुरू की। सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी की गहराई में उसकी तलाश कर रही है। घटना स्थल से वांडरवेड गांव करीब 1 किमी की दूरी पर है। हिमांशु के पिता मोहन पाटीदार मुंबई में होटल में नौकरी करते हैं। बड़ा भाई जिग्नेश पाटीदार कुवैत में नौकरी करता है। मां हेमा पाटीदार गृहिणी हैं। यह घटना परिवार के लिए बड़ा सदमा है।
डूंगरपुर: दोस्त को भावुक मैसेज भेजकर युवक ने माही नदी में छलांग लगाई, 18 घंटे से तलाश जारी

Advertisements
