24 News Update बांसवाड़ा। मोटागांव कस्बे के दो लापता व्यापारियों में से एक को पुलिस और परिजन मृत समझकर माही नदी में तलाश रहे थे, लेकिन सोमवार को वह मध्यप्रदेश के रतलाम में जिंदा मिला। इस घटना ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। इससे पांच दिन पहले उसके साथी व्यापारी सुरेश सोनी का शव माही नदी में मिल चुका था। कार में दोनों के जूते मिलने के बाद पुलिस को लगा था कि दोनों ही नदी में बह गए हैं।
8 सितंबर:
मोटागांव के व्यापारी दोस्त सुरेश सोनी और हर्षित सेवक अचानक लापता हो गए। रात 8 बजे के बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए। परिजनों ने खोजबीन की, न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
11 सितंबर:
पुलिस और एसडीआरएफ की तलाश के दौरान भीलूड़ा के पास माही नदी में सुरेश सोनी का शव मिला। इससे दोनों के पुल से गिरने का अंदेशा हुआ।
12 सितंबर:
लसाड़ा पुल के पास नदी से सुरेश की कार निकाली गई। कार का फाटक खुला हुआ था और अंदर दोनों के जूते पड़े थे। इसके बाद हर्षित के भी बह जाने की संभावना मानकर पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया।
15 सितंबर:
हर्षित सेवक रतलाम में जीवित मिला। बांसवाड़ा पुलिस ने उसे डिटेन कर खमेरा थाने लाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में हर्षित का बयान
थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि हर्षित शुरुआती पूछताछ में स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। उसने इतना कहा कि पिंडावल में वह शौच के लिए रुका था, तभी सुरेश कार लेकर चला गया। इसके बाद वह डरा और अलग-अलग बसों व ट्रेनों में सफर करता रहा। डिप्टी महेंद्र मेघवाल ने बताया कि हर्षित 8 दिनों तक जगह-जगह भटकता रहा। पुलिस की विशेष टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक इस रहस्यमयी मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी।
माही नदी में मृत समझा जा रहा व्यापारी रतलाम में जिंदा मिला, 5 दिन पहले साथी की लाश मिली थी

Advertisements
