Advertisements
थाना माण्डवाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी, वृत कोटडा (अतिरिक्त प्रभार) के सुपरविजन में श्री राजीव शर्मा थानाधिकारी, माण्डवा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से आज दिनांक 20.11.2024 को मौजा टिलरवा में भूरा पुत्र श्री हीरा निवासी टिलरवा, माण्डवा, उदयपुर के घर के पीछे खेत में अवैध रुप से उगा रखे गांजे के हरे पौधे कुल वजन
62.980 किलोग्राम को जब्त किया जाकर मामले में फरार आरोपी भूरा पुत्र श्री हीरा के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

