24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लक्जरी कार और 6 लाख रुपये चोरी कर भागे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 32 लाख रुपये मूल्य की इनोवा हाईक्रॉस कार और 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता अंकित भार्गव (निवासी सेक्टर 11, उदयपुर) ने 27 फरवरी 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। उसने 26 फरवरी को प्ज्ब् होटल में एक इवेंट के लिए मयंक करणपुरिया के माध्यम से एक इनोवा कार बुक की थी, जिसे जयकिशन नामक ड्राइवर चला रहा था। अंकित भार्गव दोपहर 12ः30 बजे अपने निवास से कार में सामान और लैपटॉप बैग (जिसमें 6 लाख रुपये नकद थे) लेकर निकला।
होटल की पार्किंग में कार छोड़कर वह अंदर चला गया। रात 8ः00 बजे वापस लौटने पर बैग खोला तो नकदी गायब थी। ड्राइवर जयकिशन से पूछताछ करने पर उसने टालमटोल किया और फिर कार लेकर फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई
प्रकरण संख्या 109/2025 धारा 305 (बी) बीएनएस में थाना सुखेर में मामला दर्ज किया गया और चौकी प्रभारी कैलाशपुरी हरीश चंद्र द्वारा जांच शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी कैलाश चंद्र के सुपरविजन में, थानाधिकारी रविंद्र सिंह (सुखेर) के नेतृत्व में तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी जयकिशन (निवासी गांगरसोली, थाना कुम्हेर, जिला डीग) को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगीः
32 लाख रुपये की इनोवा हाईक्रॉस कार, 6 लाख रुपये नकद
लक्जरी कार और 6 लाख रुपये चोरी कर फरार होने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, कार और नकदी बरामद

Advertisements
