Site icon 24 News Update

चांदी के गहनेंऔर 20 लाख नकद जब्त: लखनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Advertisements

24 News Update जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनंद के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत लखनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नाकाबंदी के दौरान यूपी नम्बर की एक क्रेटा कार से भारी मात्रा में संदिग्ध चांदी के जेवरात और नकद राशि जब्त की गई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई एदल सिंह के नेतृत्व में लगाए गए जाप्ते ने क्रेटा कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार के भीतर से लगभग 40.296 किलोग्राम चांदी के जेवरात (बिछिया और चैन) तथा 20 लाख रुपये नकद से भरा एक कपड़े का बैग मिला।
कार में सवार आगरा उत्तर प्रदेश निवासी दो व्यक्तियों रचित जैन (26) और नितिन शर्मा (18) से जब पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में चांदी और नकद राशि के संबंध में वैध बिल या दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए। संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल जेवरात और नकदी को जब्त कर लिया।
दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है कि यह संदिग्ध खेप कहाँ से लाई जा रही थी और किसे देने जा रहे थे। थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version