24 news Update उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये लूट की वारदात का मुख्य आरोपी अजहर खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं और उसके फरार साथियों की तलाश जारी है। घटना 28 अगस्त 2025 को फतह स्कूल के पास हुई थी, जब शिकायतकर्ता से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
लूट की वारदात का पूरा घटनाक्रम
प्रार्थी ध्रुव जैन पुत्र जितेन्द्र कुमार जैन, निवासी सर्वऋतु विलास, उदयपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसे पैसों की आवश्यकता होने पर उसके मित्र कविश सिंह सोलंकी ने उसे पांच लाख रुपये दिए। वह यह राशि एक बैग में रखकर अपनी महिला मित्र पूजा के साथ कार से जा रहा था। फतह स्कूल के पास पहुंचते ही पीछे से पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों और उसकी महिला मित्र पूजा ने उस पर हमला कर बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों आरोपी और महिला मित्र बाइक पर बैठकर भाग निकले।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपोल थाने में प्रकरण संख्या 298/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 309(6) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने घटना के खुलासे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अजहर पुत्र ईरशाद खान (उम्र 36 वर्ष), निवासी खड़क जी का चौक, खांजीपीर, सूरजपोल को गुलाबबाग गेट के बाहर से डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
अजहर खान के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के कुल पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम के सदस्य
रतन सिंह चौहान, थानाधिकारी सूरजपोल
बसंत कुमार, सहायक उप निरीक्षक
भावेश, कांस्टेबल 98
बनवारी, कांस्टेबल 3113
पवन, कांस्टेबल 742
सूरजपोल पुलिस की बड़ी सफलता: 5 लाख रुपये लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख बरामद

Advertisements
