24 News Update भीलवाड़ा। रायपुर थाना पुलिस और डीएसटी ने मिलकर भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल 81 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा जब्त किया। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 62 लाख 15 हजार रुपये है। यह तस्करी एक बोलेरो पिकअप में ले जाई जा रही थी, जिसे एक क्रेटा कार एस्कॉर्ट कर रही थी।
रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार और उनके टीम के सदस्यों ने रायपुर की तरफ आ रही इन गाड़ियों का पीछा किया। ड्राइवरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने की कोशिश की। क्रेटा कार पीछे से पिकअप का एस्कॉर्ट कर रही थी।
पकड़ी गई सामग्री:
बोलेरो पिकअप में प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 81 किलोग्राम डोडा-चूरा क्रेटा कार और बोलेरो पिकअप जब्त थाने लाकर वजन करने पर यह भारी मात्रा में अफीम डोडा-चूरा निकला, और इसे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ड्राइवर फरार, वाहन और सामग्री जब्त
अंधेरे का फायदा उठाकर बोलेरो पिकअप का ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने बोलेरो और क्रेटा कार दोनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस ऑपरेशन में शामिल थे: रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल, साइबर सेल इंचार्ज आशीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल शिवराज, जगदीश लाल, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल गोपाल, कन्हैयालाल, शंकरलाल, सुभाष, श्रवण, दिनेश दशरथ और मुखराम।
भीलवाड़ा में 1 करोड़ 62 लाख की अफीम डोडा-चूरा तस्करी पकड़ी, बोलेरो और क्रेटा कार जब्त

Advertisements
