24 News Update उदयपुर. उदयपुर शहर में ऑटो चालकों के लिए जल्द ही ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी की जा रही है। इससे यहां शहर में हर ऑटो के बारे में जानकारी उसमें बैठने वाले यात्रियों को रहेगी।
ड्रेस कोड को लेकर प्रशासन और पुलिस मिलकर यह कार्य करेंगे और इसके लिए पूरा प्लान तैयार करेंगे। यह जानकारी देते हुए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि उदयपुर शहर में चलने वाले ऑटो को इसमें शामिल किया जाएगा।
जैन ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए एक ड्रेस कोड होगा। ऑटो चालक उसी ड्रेस कोड में होगा। जैन ने बताया कि ऑटो पर ऑटो के मालिक, ऑटो चालक के बारे में जानकारी दी अंकित की जाएगी।इसके पीछे मकसद है कि ऑटो के बारे में पूरी जानकारी ऑटो पर अंकित होगी। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों और उनके परिवारजनों को भी पूरी जानकारी रह सकती हैं। इससे ऑटो में यात्रा करने को लेकर सुरक्षा का एक मजबूत पक्ष भी रहेगा।
इससे कुछ शरारती तत्व या ऑटो चालक किसी सवारी से अपराध नहीं कर पाएगा। शहरी निवासी और सैलानियों की सुरक्षा को लेकर भी इससे फायदा होगा।

