24 News Update अजमेर, किशनगढ़ (सिलोरा पंचायत): कृषि संकल्प अभियान के तहत अजमेर पहुंचे केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्हें अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान सिलोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में नकली खाद का उत्पादन होता पाया गया। फैक्ट्रियों में लकड़ी का चूरा, जिप्सम के अपशिष्ट जैसे अव्यवसायिक और हानिकारक सामग्री के जरिए यूरिया व डीएपी जैसे कृषि उपयोगी उत्पाद बनाए जा रहे थे।
इस कार्रवाई में हजारों बोरियों में भरी नकली खाद बरामद हुई, जिनका कुल वजन हजारों टन बताया गया है।
डॉ. मीणा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

