24 News Update उदयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशन में अमानक खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर जारी सख्त कार्रवाई के तहत मंगलवार को उदयपुर के मादड़ी स्थित अबीमा फोस्केम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में खाद निर्माण और कच्चे माल (रॉ मटेरियल) से जुड़ी कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विभाग ने मौके पर मौजूद एक खाद के लॉट को सीज किया, जिसकी कंटेंट क्वालिटी 14.5 प्रतिशत होनी चाहिए थी, लेकिन प्रयोगशाला जांच में यह मात्र 1 प्रतिशत ही पाई गई। यह मानक से बहुत कम है और किसानों की उपज पर गंभीर असर डालने वाला है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जताई आशंका
विभागीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इतनी कम गुणवत्ता वाली खाद आखिर क्यों बनाई गई और क्या यह अमानक खाद किसानों के खेतों तक पहुंच चुकी है? यदि ऐसा हुआ है तो यह एक बड़ा घोटाला बन सकता है और किसानों के साथ बड़ा विश्वासघात होगा।
रॉ मटेरियल में भी मिली गड़बड़ी
फैक्ट्री द्वारा खाद निर्माण के लिए जो कच्चा माल खरीदा गया था, उसमें भी गड़बड़ियां मिली हैं। कृषि विभाग की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस्तेमाल किए गए रॉ मटेरियल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी।
फैक्ट्री पर बिक्री पर रोक, एफआईआर की तैयारी
कार्रवाई के तहत कृषि विभाग ने अबीमा फोस्केम फैक्ट्री की खाद बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी है। साथ ही फैक्ट्री को सील करने और संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

