उदयपुर, 14 सितंबर। जिला पावरलिफ्टिंग संघ, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को लव कुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सचिव दिनेश श्रीमाली रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता नीरज सामर, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान, पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू तथा महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता माला सुखवाल उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी ने किया।
विजेताओं का सम्मान और चयन
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में सीनियर स्ट्रांगमैन का खिताब विशाल प्रजापत को मिला, जबकि जूनियर स्ट्रांगमैन जयेश कामोया और सब-जूनियर स्ट्रांग बॉय रूपेश बरांडा रहे। सीनियर स्ट्रांग वूमेन भाग्यश्री और जूनियर स्ट्रांग वूमेन कीर्ति चौहान बनीं।
पुरुष सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने स्वर्ण पदक जीता। 66 किलोग्राम में जयेश कामोया स्वर्ण विजेता रहे। इसी तरह 74 किलोग्राम वर्ग में दिव्यांश सोनी, 83 किलोग्राम में मोक्ष प्रताप सिंह और 93 किलोग्राम वर्ग में विशाल प्रजापत ने स्वर्ण पदक जीते। महिला सीनियर वर्ग में मोगरा निर्वान, नीतू धौलपुरिया, कशिश सिसोदिया, भाग्यश्री, प्राची खूबचंदानी और दिशा सिसोदिया ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
जूनियर वर्ग में युवराज चौरसिया, सौरभ मेंसी, जयेश कामोया, यत्न शर्मा, दिलावर सिंह, विशाल प्रजापत और चंद्रशेखर सेन प्रमुख विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग में वर्षा खोखावत, रिया मोची, कीर्ति चौहान और कशिश सिसोदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सब-जूनियर वर्ग में जयेश भोई, रूपेश बरांडा, गर्वित पटेल, यत्न शर्मा, चिराग हासिजा, पवित्र कुमावत और हाशमी प्रमुख रहे। बालिका वर्ग में सोनिका, कीर्ति चौहान और माही मीणा विजेता बनीं। मास्टर प्रतियोगिता में सोहन नलवाया, हरीश चावला, ओम सिंह चौहान, विजय कुमार हसीजा, निलेश सोलंकी ने जीत दर्ज की।
राष्ट्रीय विजेताओं और कोचों का सम्मान
इस अवसर पर हाल ही में कर्नाटक में संपन्न राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों गौरव साहू, नीलम डांगी, युद्धवीर सिंह राठौर, मानसी रावत को सम्मानित किया गया। साथ ही राजस्थान पुरुष टीम के कोच विनोद साहू और महिला टीम की कोच माला सुखवाल का भी सम्मान हुआ।
संघ सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया गया है। यह टीम 18-19 सितंबर को कोटा में होने वाली 30वीं राजस्थान राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.