24 News Update उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में मलेरिया, डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में आमजन को इन बीमारियों की रोकथाम और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए चिकित्सा विभाग को जन अभियान के रूप में व्यापक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर मेहता सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य से जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम व चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि विभागीय स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियां तेज़ी से चलाई जाएं और घर-घर जाकर लोगों को टंकियों, कूलर, गमलों व अन्य पात्रों में भरे पानी को समय-समय पर बदलने के लिए जागरूक किया जाए। इसके साथ ही 24 जून से शुरू हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति सजग करने का कार्य करें।
बैठक में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता के.आर. मीणा को वर्षा ऋतु में संभावित विद्युत हादसों की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की बजट घोषणाओं व कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता रविन्द्र चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.