Site icon 24 News Update

बडगांव पुलिस की बड़ी सफलता: सरकारी ट्यूबवेल से मोटर और केबल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Advertisements

24 News Update उदयपुर। बडगांव थाना पुलिस ने वामेश्वर महादेवजी मंदिर पालड़ी के पास बने सरकारी ट्यूबवेल से मोटर और केबल चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।

मामले की शुरुआत
प्रकरण 30 अगस्त 2025 की रात का है, जब वामेश्वर महादेवजी मंदिर के पास स्थित सरकारी पनघट ट्यूबवेल से मोटर और केबल चोरी हो गई। इस संबंध में बडगांव निवासी यशवंत और ग्राम पंचायत बडगांव के प्रशासक संजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और नगर पश्चिम वृताधिकारी कैलाश चंद बोरीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 2 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहयोग से आरोपियों को पालड़ी से डिटेन कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
पुष्कर गमेती पुत्र भैरूलाल, आयु 21 वर्ष, निवासी पालड़ी, उदयपुर
दुर्गेश उर्फ दुर्गाशंकर गमेती पुत्र गोपाजी, आयु 25 वर्ष, निवासी पालड़ी, उदयपुर
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटर और केबल बरामद कर ली गई। पुलिस उनसे अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम के सदस्य
पूरण सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी बडगांव
सोहन सिंह, हैड कांस्टेबल (अनुसंधान अधिकारी)
राजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल
डालाराम, कांस्टेबल
प्रमोद कुमार, कांस्टेबल
रामस्वरूप, कांस्टेबल
सुरेश कुमार, कांस्टेबल

Exit mobile version