Site icon 24 News Update

129.72 करोड़ की साइबर ठगी का चौथा अभियुक्त दिनेश चन्द्र मेनारिया गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस एवं विशेष साइबर टीम ने एक प्रतिबंधित साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों में से चौथे आरोपी दिनेश चन्द्र मेनारिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह पर कुल ₹129.72 करोड़ की ठगी के बाद ‘खाते उपलब्ध कराने’ का आरोप है।

गिरोह की रूपरेखा और पहले गिरफ्तार आरोपी
हर्षवर्धन झा (पिता राजेश झा) जयेश कुमार खटीक (पिता सुरेशचन्द्र खटीक) तुफान सिंह (पिता बन्नेसिंह)
को 21 मई को हिरणमगरी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था। इनके कब्जे से 10 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 7 विभिन्न कंपनियों की सिम, 10 एटीएम चेक बुक, बैंक डायरी व काला रंग की वर्ना कार (RJ-45 C.Q. 5418) बरामद हुई थी। इनके खिलाफ थाना हिरणमगरी में प्र.सं. 194/2025 धारा 318(4), 112(2), 61(2)(बी) BNS 2023 व 66, 66डी IT Act के तहत कार्रवाई की गई थी, अनुसंधान की जिम्मेवारी थानाधिकारी भरत योगी को सौंपी गई थी।

चौथे आरोपी की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के क्रम में पता चला कि इन अभियुक्तों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला अहम कड़ी दिनेश चन्द्र मेनारिया (पुत्र दौलतराम मेनारिया, उम्र 39 वर्ष, निवासी गांव चौकड़ी, थाना आकोला, जिला चित्तौड़गढ़) घटना में संलिप्त है। DST टीम उदयपुर की विशेष जांच में उसे गिरफ्तार कर वांछित प्रमाण-पत्र (P. C.) प्राप्त किया गया। दिनेश द्वारा किन माध्यमों से खाते जुटाए गए, इसकी तफ्तीश जारी है। 21 मई को सब-सीटी सेंटर हिरणमगरी में गतिविधि की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा तथा पुलिस उप अधीक्षक (वृत्त नगर पूर्व) छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में टीम ने रैकी कर कार्रवाई की। DST टीम उदयपुर के सदस्य: प्रभारी श्री श्याम सिंह रत्नु (DSP- DST उदयपुर), स.उ.नि. विक्रम सिंह, हैड कांस्टेबल करतार सिंह (1135), हितेन्द्र सिंह, सुमेर (1097), सुमित (1445), मुकेश (1525), जितेन्द्र दीक्षित (1917) व जगदीश (537)। हिरणमगरी पुलिस टीम: थानाधिकारी भरत योगी, स.उ.नि. वसनाराम, कां. आनन्द सिंह (1729), हेमंत कुमार (1021), हेमेन्द्र पाटीदार (2769) व करनाराम (3164)। प्रकरण में अन्य कथित सदस्य एवं मामलों की विस्तृत जांच के लिये DST टीम एवं हिरणमगरी थाना द्वारा अनुसंधान जारी है। पुलिस आरोपियों से नकदी के लेन-देन, खातों की प्रकृति तथा गिरोह के अन्य कड़ी-सदस्यों को उजागर करने पर फोकस कर रही है।

Exit mobile version