24 News Update उदयपुर। थाना सुखेर पुलिस ने साइबर अपराधों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थानाधिकारी श्री रविन्द्रसिंह चारण, उनकी टीम तथा जिला स्पेशल टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर 27 नवंबर 2025 को प्रियदर्शनी नगर, बेदला स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों—राजन वैष्णव पिता धनराज वैष्णव, उम्र 33 वर्ष, निवासी 7/2035 न्यू रामपुरा थाना अंबामाता, हाल मकान 206 प्रियदर्शनी नगर बेदला; नीनाद वैष्णव पिता ऋषिकेश वैष्णव, उम्र 24 वर्ष, निवासी 101 बी ब्लॉक हिरणमगरी सेक्टर-14 थाना सविना, हाल मकान 206 प्रियदर्शनी नगर बेदला; तथा रिदम वैष्णव पिता ऋषिकेश वैष्णव, उम्र 27 वर्ष, निवासी 101 बी ब्लॉक हिरणमगरी सेक्टर-14 थाना सविना, हाल मकान 206 प्रियदर्शनी नगर बेदला—को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये तीनों एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों से कमीशन पर बैंक खाते खरीदते, आगे कमीशन पर दूसरों को उपलब्ध कराते तथा ऑनलाइन गेमिंग एप्स के माध्यम से ट्रांजैक्शन कराकर धोखाधड़ी की रकम अपने नेटवर्क को ट्रांसफर करवाते थे। आरोपी धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का हिस्सा कमीशन के रूप में लेकर बैंक खातों की खरीद-फरोख्त और साइबर जालसाजी का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहे थे। आरोपियों को 27 नवंबर की अलसुबह गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। पुलिस अब इनके ठगी के तरीके, इनके साथ जुड़े अन्य साथियों और खाता धारकों की भूमिका से जुड़े तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है। इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के श्री विकम सिंह (सउनि, प्रभारी डीएसटी), श्री गणेश सिंह (हेडकानि), श्री कमलेश जाखड़, श्री जगदीश (हेडकानि), श्री भंवरलाल (हेडकानि), श्री जितेन्द्र दीक्षित (कानि), श्री मुकेश चौधरी (कानि), श्री विरेंद्र साहू (कानि), श्री सुमेर सिंह (कानि) तथा चालक श्री कृष्ण कुमार शामिल थे, जबकि थाना सुखेर टीम में थानाधिकारी श्री रविन्द्रसिंह चारण, स.उ.नि. श्री केसरसिंह, सउनि श्री खुमाणसिंह, हेडकानि श्री नारायणसिंह, कानि श्री राजेश, कानि श्री ओमप्रकाश, महिला कानि श्रीमती कंचन, तथा साइबर सेल से श्री लोकेश रायकवाल शामिल रहे। इसके अलावा थाना बडगाँव टीम के थानाधिकारी श्री पुरणसिंह राजपुरोहित, स.उ.नि. श्री रणजीतसिंह राठौड़, हेडकानि श्री लक्ष्मणसिंह, तथा साइबर थाना उदयपुर से महिला हेडकानि श्री सरोज और कानि श्री रमेश भी कार्रवाई में मौजूद रहे। सभी टीमों के संयुक्त प्रयास से एक सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसका नेटवर्क काफी विस्तृत होने की आशंका जताई जा रही है और व्यापक स्तर पर आगे की जांच जारी है।
सुखेर पुलिस का साइबर गिरोह पर बड़ा वार: प्रियदर्शनी नगर में छापा, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाला तीन सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार

Advertisements
