24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। धंबोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाइयाँ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 11 कार्टन शराब से भरी एक कार और 2 कार्टन शराब सहित एक टेम्पो जब्त किया।
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि डूंगरपुर जिले में एसपी मनीष कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
टेम्पो से शराब बरामद
पीठ डूका मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक टेम्पो को रुकवाया। इस दौरान दो लोग मौके से फरार हो गए, जबकि ड्राइवर वहीं खड़ा रहा। तलाशी लेने पर टेम्पो से 2 कार्टन देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।
कार में छिपी शराब पकड़ी
सरथुना बॉर्डर पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार में गुप्त केबिन बनाकर 11 कार्टन शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने मौके से उदयपुर निवासी चेतन खटीक और नितेश वैष्णव को गिरफ्तार किया।
दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन स्वच्छता के तहत जिलेभर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धंबोला पुलिस की कार्रवाई, कार और टेम्पो से शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

Advertisements
