24 News update
डूंगरपुर। जिले की कुआं थाना पुलिस ने डूंगरसारण बस स्टैंड पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार जब्त कर 24 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस ने कार का ड्राइवर विपिन चौधरी, निवासी जम्मू-कश्मीर, को गिरफ्तार किया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
कुआं थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद डूंगरसारण बस स्टैंड पर नाकेबंदी की गई।
पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर नाकेबंदी को देखकर कार पूनावाड़ा की दिशा में घुमा कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेरा डालते हुए चालक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में शराब होने की पुष्टि हुई।
आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को जब्त किया और आरोपी विपिन चौधरी को थाने में डिटेन किया। पुलिस वर्तमान में आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।

