Site icon 24 News Update

टीएसपी से नॉन टीएसपी एवं नॉन टीएसपी से टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षको के शाला दर्पण पर स्थानान्तरण/समायोजन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने की मांग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के 2018 तक की ऐसी भर्तियों से चयनित कार्मिक जिनका चयन नॉन टीएसपी क्षेत्र में हुआ था परंतु भारत सरकार की वर्ष 1981 में टीएसपी क्षेत्र का निर्माण तथा 19 मई 2018 द्वारा वर्ष 2018 में टीएसपी क्षेत्र के विस्तार की अधिसूचनाओं से टीएसपी क्षेत्र में आ गए ၊उनसे टीएसपी क्षेत्र से बाहर जाने अथवा नहीं जाने का विकल्प अंतिम बार लिए जाने हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगने हेतु 17 जुलाई को आदेश जारी किया था, परंतु अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त संयुक्त निदेशक से से वार्ता कर शिक्षा निदेशक द्वारा दिशा निर्देशों के पालन में टी एसपी से नॉन टीएसपी में तथा नॉन टीएसपी से टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी शिक्षक जो टीएसपी क्षेत्र में आना चाहते हैं उन सभी से ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण अनुभाग से समन्वय स्थापित कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन माड्यूल निर्माण कर विकल्प पत्र की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने की मांग की है၊ चौहान ने बताया कि कई वर्षो से टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी शिक्षक अपनी सेवा दे रहे शिक्षक अपने गृह जिलें में स्थानान्तरण व समायोजन का इन्तजार कर रहे है ၊ इनके विकल्प के आधार पर नई शिक्षक भर्ती में इनके पदो को रिक्त माना जाएगा फिर नई भर्ती के बाद इनका समयोजन नॉन टीएसपी क्षेत्र में किया जाएगा ၊ उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 1903 तृतीय श्रेणी शिक्षको का समायोजन संगठन के कई प्रयासों के बाद टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र के विधालयों में किया गया था ၊
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर परमार , सतीश जैन , नवीन व्यास , भैरूलाल कलाल , गोपी कुमावत , मीना सैनी ,हितेन्द्र दवे, अरविन्द मीणा, सुभाष विश्नोई आदि शामिल थे ၊

Exit mobile version