Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: चयन सूची जारी, दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल के लिए तिथियां घोषित…यहां देखें सूची

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर की विज्ञप्ति क्रमांक 1380 दिनांक 09.04.2025 तथा इसके पश्चात जारी संशोधित विज्ञप्तियां क्रमांक 1535 दिनांक 26.04.2025 और 1762 दिनांक 12.05.2025 के तहत जिला उदयपुर में कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

जिला उदयपुर में कांस्टेबल सामान्य (नॉन टीएसपी) के 389 पद, कांस्टेबल चालक (नॉन टीएसपी) के 17 पद तथा कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) के 89 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 13 व 14 सितंबर 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 8, 9 एवं 10 दिसंबर 2025 को महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड, उदयपुर में गठित चयन बोर्ड द्वारा कराई गई।

शारीरिक परीक्षण के बाद चयन बोर्ड ने कांस्टेबल सामान्य (नॉन टीएसपी) के 385, कांस्टेबल चालक (नॉन टीएसपी) के 17 तथा कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) के 88 अभ्यर्थियों का चयन कर चयन सूची तैयार की। इस चयन सूची का अनुमोदन उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा पत्र संख्या न-5(56) पु.फो./कानि.भर्ती-25/2025/6133 दिनांक 18.12.2025 के माध्यम से किया गया है।

अनुमोदन के पश्चात चयन सूची राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in
पर अपलोड की जा रही है। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला उदयपुर एवं रिजर्व पुलिस लाइन, उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है। चयन सूची के प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सूचना को ही अधिकृत माना जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक व मेडिकल की तिथियां
चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे समस्त मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन, उदयपुर में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। रोल नंबर के अनुसार तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई हैं—
रोल नंबर 310095508 से 310134998 (टीएसपी) – 23.12.2025
रोल नंबर 310068276 से 310087559 (नॉन टीएसपी) – 24.12.2025
रोल नंबर 310139107 से 310167317 (नॉन टीएसपी) – 25.12.2025
रोल नंबर 310039251 से 310104609 (नॉन टीएसपी) – 26.12.2025
रोल नंबर 310197591 से 310112307 (नॉन टीएसपी) – 27.12.2025
रोल नंबर 310045410 से 310100923 (कांस्टेबल चालक, नॉन टीएसपी) – 27.12.2025
अभ्यर्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने के बाद दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस कारण सभी अभ्यर्थी स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण होने तक रुकने की आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थित हों।

Exit mobile version