Site icon 24 News Update

कांग्रेस का नया टिकट फॉर्मूला: 50% टिकट युवाओं को, जिला-ब्लॉक-मंडल अध्यक्षों की सिफारिश पर होगा चयन

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने आगामी पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों के लिए टिकट वितरण का नया फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया है। अब उम्मीदवारों के चयन में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों की सिफारिश को अहमियत दी जाएगी। साथ ही, कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पार्टी ने तय किया है कि 50 प्रतिशत टिकट 50 साल से कम उम्र के युवाओं को दिए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पार्टी ने इसके लिए ज़मीनी स्तर पर नए युवाओं और योग्य नेताओं को तलाशने का काम शुरू कर दिया है। अब तक केवल प्रदेश स्तर की चुनाव समिति की राय से टिकट तय किए जाते थे, लेकिन नए फार्मूले में ज़िले और ब्लॉक स्तर के नेताओं का भी निर्णायक फीडबैक लिया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि शहरी निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों में पार्षद, अध्यक्ष, प्रधान, प्रमुख से लेकर मेयर तक के पदों पर भी अब युवाओं को मौका दिया जाएगा। इससे कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा और नेतृत्व तैयार करने का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है कि सरकार ने वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत राज्य में सभी निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव एक साथ कराने की घोषणा कर रखी है। फिलहाल करीब 7000 पंचायतों और निकायों में प्रशासक लगाए जा चुके हैं। निकाय चुनाव इस साल के अंत तक और पंचायतीराज चुनाव अगले वर्ष तक कराए जाने की संभावना है। चुनावों में देरी को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। कांग्रेस ने 2022 में उदयपुर चिंतन शिविर में संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और 50% टिकट 50 साल से कम उम्र वालों को देने का संकल्प लिया था। अब राजस्थान में आगामी स्थानीय चुनावों में इसे लागू किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि “हमें कांग्रेस हाईकमान से स्पष्ट निर्देश मिले हैं और पार्टी इसे पूरी गंभीरता से लागू करेगी।”

Exit mobile version