24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। कांग्रेस की ऑब्जर्वर और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रो. गौरव वल्लभ को भाजपा का स्लीपर सेल करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनावों में टिकट देकर गलती की, जिसे अब सुधारने की कोशिश की जा रही है।
ठाकुर ने सोमवार को आनंद भवन होटल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया, “गौरव वल्लभ भाजपा के स्लीपर सेल ही थे, जो कांग्रेस में घुसे हुए थे। उन्हें बाहर निकाल दिया गया। विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था, लेकिन पार्टी ने दिया। यह गलती थी और अब हम इसे सुधारेंगे।” ज्ञात हो कि कांग्रेस ने पिछली विधानसभा चुनावों में प्रो. गौरव वल्लभ को उदयपुर से उम्मीदवार बनाया था।
इस मौके पर यशोमती ठाकुर ने उदयपुर शहर जिला और उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए उन्होंने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभाली है।
ठाकुर ने स्पष्ट किया, “पिछली गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी। अध्यक्ष सक्रिय और काम करने वाला होना चाहिए। कौन होगा यह पार्टी तय करेगी। मेरा काम तो उदयपुर शहर और देहात से छह-छह नाम पार्टी नेतृत्व तक भेजने का है।”
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी और उनकी भावनाओं को समझेगी, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके।
गौरव वल्लभ भाजपा के स्लीपर सेल, टिकट देना कांग्रेस की गलती : यशोमती ठाकुर

Advertisements
