Site icon 24 News Update

संविधान बचाओ रैली में गुटबाजी के आरोप निराधारः कचरू लाल चौधरी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने संविधान बचाओ रैली को लेकर पार्टी में गुटबाजी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा पर निजी स्वार्थ और परिवारवाद के चलते कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संविधान बचाओ रैली में आदिवासी समाज की अनदेखी और गुटबाजी के आरोप बेबुनियाद, झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। चौधरी ने स्पष्ट किया कि संविधान बचाओ रैली पूरे कांग्रेस संगठन का साझा कार्यक्रम था, जिसमें आदिवासी समाज के कई प्रमुख नेता मंचासीन थे, जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, ऋषभदेव ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल मीणा, युवा नेता डॉ. दिव्यानी कटारा और पूर्व मंत्री डॉ. मांगी लाल गरासिया प्रमुख थे। उन्होंने कहा, “क्या ये सभी नेता आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते?“
उन्होंने रघुवीर सिंह मीणा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे आलाकमान को भ्रमित कर झूठा माहौल बनाकर सिर्फ सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने रघुवीर मीणा और उनके परिवार को लगातार कई अवसर दिए कृ उनके पिता देवेंद्र मीणा चार बार विधायक रहे, रघुवीर खुद छह बार विधानसभा और तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी पत्नी बसंती देवी मीणा भी दो बार पार्टी प्रत्याशी रही हैं।

टिकट वितरण में सीपी जोशी को घसीटना अनुचितः चौधरी
जिला अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सलूंबर उपचुनाव के टिकट वितरण को लेकर डॉ. सीपी जोशी जैसे वरिष्ठ नेता को निशाना बनाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि टिकट का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करता है, न कि कोई जिलाध्यक्ष या प्रदेश स्तर का पदाधिकारी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रघुवीर मीणा संविधान बचाओ रैली में काफी देर से पहुंचे थे, जबकि कार्यक्रम शाम 5 बजे से ही प्रारंभ हो गया था और प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष के आने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार वक्ताओं का चयन हुआ।
चौधरी ने कहा, “जो नेता खुद तीन-तीन चुनाव हार चुके हैं, आदिवासी समाज द्वारा बार-बार अस्वीकार किए जा चुके हैं, वे दिल्ली जाकर संगठन पर उंगली उठा रहे हैं।“ उन्होंने कहा कि वह भी जल्द ही जयपुर व दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेताओं को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

रेशमा मीणा का पलटवारः ’मीणा ने उपचुनाव में सिर्फ औपचारिकता निभाई’
सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही रेशमा मीणा ने भी पूर्व सांसद रघुवीर मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूरे चुनाव अभियान के दौरान केवल औपचारिकताएं निभाईं। रेशमा ने कहा कि उन्होंने इस विषय में चुनाव प्रभारी को रिपोर्ट सौंप दी है, और रघुवीर मीणा के नकारात्मक रवैये का ही परिणाम है कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रघुवीर सिंह मीणा डॉ. सीपी जोशी का नाम लेकर कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने और गुटबाजी का झूठा माहौल बनाने में लगे हैं।

Exit mobile version