24 News Update उदयपुर. यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे बोर्ड ने जून में चार ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की है। इसमें दिल्ली सराय, जयपुर इंटर सिटी, जयपुर-उदयपुर स्पेशल और उदयपुर-असारवा ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
जानकारी अनुसार दिल्ली सराय ट्रेन में 1 जून से 30 जून तक और उदयपुर से 2 जून से 1 जुलाई तक एक सेकंड एसी व दो थर्ड एसी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोत्तरी होगी। जयपुर इंटर सिटी में 1 जून से 30 जून तक दो द्वितीय कुर्सीयान और एक साधारण श्रेणी डिब्बा अस्थाई रूप से जोड़ा जाएगा।
इसी तरह जयपुर-उदयपुर स्पेशल में जयपुर से 1 जून से 30 जून तक और उदयपुर से 2 जून से 1 जुलाई तक एक साधारण श्रेणी डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा। वहीं, उदयपुर-असारवा में 1 जून से 30 जून तक और असारवा से 2 जून से 1 जुलाई तक एक साधारण श्रेणी डिब्बा अस्थाई रूप से जोड़ा जाएगा।
उदयपुर-फारबिसगंज ट्रेन अब चार ट्रिप और करेगी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर से फारबिसगंज के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 4 ट्रिप बढ़ा दिए हैं। अब 3 जून से 24 जून तक हर मंगलवार को उदयपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 4:05 बजे चलेगी और गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसंगज पहुंचेगी। फारबिसगंज से उदयपुर सिटी के लिए 5 जून से 26 जून तक हर गुरुवार को चलेगी।
यह ट्रेन सुबह 9 बजे फारबिसगंज से रवाना होगी और शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे। इनमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, एक इकोनॉमी, पांच स्लीपर, चार जनरल और दो पावरकार शामिल हैं। ट्रेन जयपुर, प्रयागराज और खागरिया होते हुए फारबिसगंज तक जाएगी।

