नगर की शांति व्यवस्था व भाई चारे को कायम रखे-पुलिस अधीक्षक रूपसिंह
24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के पुलिस थाना परिसर में गुरूवार को मोहर्रम की तैयारीयो को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित हूई बैठक में पुलिस अधीक्षक रूप सिंह व थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने मेम्बर से नगर की शांति व्यवस्था व भाई चारे को कायम रखते हुए मोहर्रम मनाने का आव्हान किया।
बैठक उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट,पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह व थाना प्रभारी मदनलाल खटीक की उपस्थित में आयोजित हूई। बैठक मे पुलिस उपअधीक्षक रूप सिंह, थाना प्रभारी खटिक ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना दें तथा सागवाडा जिस पर भाई चारे के रूप में जाना जाता है उसकी प्रकार उसे कायम रखते हुए शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ त्यौहार मनाये तथा किसी प्रकार के शरारती तत्व नजर आये तो तुरन्त पुलिस को सुचना दे। उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान पुलिस उपअधीक्षक सिंह ने कहा मुहर्रम के दौरान चिन्हित स्थानों पर गश्ती की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि दिखे तो तुरन्त पुलिस थाने में जानकारी देने की बात की गई। बैठक में नगर इकबाल लखारा, गफार शेख, आदिल शेख, दलीचन्द्र बुनकर,प्रकाश खटिक नीरज पंचाल, सहित नगर व आस-पास के सीएलजी मेम्बर उपस्थित रहे।
