24 news update चित्तौड़गढ़। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ का जयपुर मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। यह आदेश एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने जारी किया है। राठौड़ के स्थान पर उदयपुर एसीबी के एएसपी अनंत कुमार को चित्तौड़गढ़ चौकी का चार्ज सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि राठौड़ का अचानक ट्रांसफर जैसलमेर बस हादसे से जुड़ी जांच के बाद हुआ। 14 अक्टूबर को जैसलमेर में हुए हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी। जिस बस में आग लगी थी, उसका रजिस्ट्रेशन और फिटनेस चित्तौड़गढ़ से हुआ था, जिससे स्थानीय परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल उठे।
विक्रम सिंह ने बुधवार शाम सोशल मीडिया ग्रुप में मैसेज डाला था, जिसमें उन्होंने बताया कि एसीबी भी जांच में शामिल होगी और यह पता लगाया जाएगा कि किन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बस मालिक को फायदा पहुंचाया तथा फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया।
अनंत कुमार ने बताया कि उन्हें चित्तौड़गढ़ चौकी का चार्ज मिला है, लेकिन ट्रांसफर के कारण की जानकारी नहीं है। राठौड़ के अचानक ट्रांसफर के बाद शहर में चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, और कई लोग इसे उनकी जांच की घोषणा से जोड़कर देख रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ एसीबी के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ का जयपुर मुख्यालय में ट्रांसफर, अनंत कुमार को चौकी का चार्ज

Advertisements
