24 News Update चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच श्री बंशी लाल रेगर के खिलाफ 3 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई।
मामले का विवरण
जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अगस्त 2025 को एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके और उनके भाई के निवास तथा स्वर्गीय दादाजी के कब्जाधारक भूखण्ड का पट्टा बनवाने के लिए उन्होंने सरपंच से संपर्क किया। इसके जवाब में सरपंच ने 6 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। रिपोर्ट पर नियमानुसार सत्यापन किया गया। इस दौरान यह पाया गया कि सरपंच ने 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी और 1 लाख 50 हजार रुपये की पहली किश्त लेने के लिए सहमत हुए।
ट्रेप कार्यवाही और सरपंच की अनुपस्थिति
दिनांक 15 अगस्त 2025 को परिवादी को सरपंच के निवास पर 1 लाख 50 हजार रुपये की पहली किश्त देने के लिए भेजा गया। हालांकि, सरपंच ने एसीबी की कार्रवाई का शक होने पर अपने परिवार सहित घर पर ताला लगा दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गए। इस कारण अग्रिम ट्रेप कार्यवाही नहीं की जा सकी। इस मामले को एसीबी मुख्यालय को रिपोर्ट किया गया और मुकदमा संख्या 258/2025 दर्ज किया गया। प्रकरण की अग्रिम जांच अब श्री विक्रम सिंह परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी प्रतापगढ़ के जिम्मे सौंपी गई है। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में विभाग सतर्क है और ऐसे आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी।
ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच पर 3 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप, एसीबी ने दर्ज किया मामला

Advertisements
