Site icon 24 News Update

मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से धराया छप्पन भोग,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया महाप्रसाद ग्रहण

Advertisements

24 news Update उदयपुर. एकलिंग कॉलोनी, सेक्टर-3 स्थित श्री मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को अगहन वदी पंचमी के पावन अवसर पर भव्य छप्पन भोग महोत्सव आयोजित हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव को विशेष आकर्षक श्रृंगार धारण कराने के साथ हुई। इसके बाद महादेवजी सहित सभी ठाकुरजी को श्रद्धापूर्वक 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का छप्पन भोग अर्पित किया गया। शाम 7:15 बजे भव्य महाआरती हुई। सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। अध्यक्ष भरतलाल अरोड़ा ने बताया कि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से अखंड रूप से निभाई जा रही है। इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालु परिवार पधारे और दर्शन-लाभ के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया। महाआरती, दर्शन व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण के लिए गठित समिति में डॉ. बी.एल. असावा , गोविंदलाल
धुप्पड़, विनोद झंवर,चैन सिंह विषावत, अर्जुनलाल भूतड़ा, राजेश मूंदड़ा, कालूराम सोनी, हरिश चन्द्र शर्मा, कुलदीप बागौरा, कमलेश कुमार मारु सहित अन्य सदस्यों ने उत्कृष्ट सेवाएँ दीं।

Exit mobile version