Site icon 24 News Update

ठिकाना बेमला में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग

Advertisements

उदयपुर, 26 अक्टूबर। कुराबड़ क्षेत्र के ठिकाना बेमला स्थित ठाकुर जी मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्ति गीतों, जयकारों और मंगल ध्वनियों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।

डाॅ. युवराज सिंह बेमला ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई। मंदिर में ग्रामीणों द्वारा तैयार किए गए छप्पन भोग में बेसन चक्की, काजू कतली, लड्डू, घेवर, नमकीन, फलों सहित 56 प्रकार के मीठे और नमकीन व्यंजन अर्पित किए गए।

आरती के उपरांत ठाकुर जी का प्रसाद सभी भक्तों में वितरित किया गया। आयोजन में गांव के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ग्रामीण वरिष्ठजनों ने इस परंपरा को गांव की एकता, सहयोग और सामाजिक समरसता की मिसाल बताया। उन्होंने युवाओं से ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के समक्ष गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

Exit mobile version