24 News Update खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटीया थाना क्षेत्र में जुवारवा सतरी फला निवासी जगदीश पुत्र प्रवीण पांडोर उम्र 22 वर्ष ने आरोपी भरत पुत्र जगदीश पांडोर, हितेश पुत्र रमेश पांडोर एवं अविनाश पुत्र जगदीश पांडोर तीनों निवासी जुवारवा सतरी फला के खिलाफ रास्ते जाते हुए रोक कर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने एवं नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि हेड कांस्टेबल बदा राम अनुसंधान कर रहे हैं।
पहाडा थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि असारी वाडा फला निवासी दीपक पुत्र नारायण लाल डामोर ने सुरपाल निवासी गोगरवाड़ा एवं अन्य चार के खिलाफ प्रार्थी एवं प्रार्थी के बुआ के लड़के के साथ बिना वजह मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया। प्रकरण का अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक सोमा लाल द्वारा किया जा रहा है।
इधर बावलवाड़ा थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि घाटी मेन रोड चौकी फला निवासी बाबूलाल पुत्र कालू जाती अहारी मीणा उम्र 45 वर्ष ने प्रकरण दर्ज कराया कि अभियुक्त राहुल पुत्र हरजी जाती डोडियार मीणा निवासी चौकी फ़ला कातरवास कला एवं अन्य पांच लोगों ने रास्ता से घर जाते प्रार्थी स्वयं एवं उसके पुत्रों के साथ रास्ता रोककर मारपीट की जिससे प्रार्थी एवं प्रार्थी के पुत्र घायल हो गए। प्रकरण का अनुसंधान हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल द्वारा किया जा रहा है।
पाटिया, पहाडा एवं बावलवाड़ा थाना में मारपीट के प्रकरण दर्ज

Advertisements
