Site icon 24 News Update

मोटरसाइकिल चोरी का नामजद प्रकरण दर्ज

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा चौकी क्षेत्र में दयाराम पुत्र वैसा जाति मीणा उम्र 34 साल निवासी गड़ावन फला सागवाड़ा ने प्रकरण दर्ज कराया कि गड़ावन सरकारी स्कूल सागवाड़ा से कैलाश पुत्र नानूराम जाति दामा निवासी साटा फला सागवाड़ा व चार अन्य उसके साथी लोग प्रार्थी की मोटरसाइकिल चोरी करके लेकर भाग गए। इधर-उधर ढूंढने पर भी आरोपी एवं मोटरसाइकिल नहीं मिल पाई। प्रार्थी द्वारा बुधवार को देर शाम दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक हाजूराम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं नामजद आरोपी को डिटेन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version