Advertisements
24 न्यूज अपडेट, खेरवाड़ा। थाना खेरवाड़ा में गुरुवार दोपहर बाद तारा देवी पत्नी कमलेश डामोर जाती मीणा उम्र 35 साल निवासी बंजारिया उपला फला ने प्रकरण दर्ज कराया कि बंजारिया से वह घर जा रही थी कि गणेश पुत्र शंकर डामोर मीणा निवासी बंजारिया उपला फला ने उसे रास्ते में रोक कर बिना वजह बिना कोई कारण बताए धक्का मुक्की कर मारपीट की। इससे प्रार्थी के मुंह एवं दाहिने हाथ पर चोट लगने से घायल हो गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

