Site icon 24 News Update

खेतों में पशुओं के घुसने पर हो गई मारपीट

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, खेरवाड़ा। तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में सागवाड़ा में डबान सागवाड़ा निवासी दिनेश कुमार पुत्र वीर जी पटेला जाति मीणा उम्र 44 वर्ष व्यवसाय खेती ने प्रकरण दर्ज कराया की आरोपी ललित कुमार पुत्र कमलेश पटेला जाति मीणा निवासी फूटाला फला सागवाड़ा एवं राजकुमार पुत्र थावरा पटेला निवासी फूटाला सागवाड़ा ने एक राय होकर खेत में जबरन पशुओं के घुसने पर हुई कहा सुनी पर दोनों ने एक राय होकर प्रार्थी दिनेश को लट्ठ ,लातों एवं मुक्कों से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर कई चोट पहुंची और वह घायल हो गया। थानाधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक हाजू राम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version