Advertisements
24 News Update खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र खेरवाड़ा के महेंद्र पुत्र बाबूलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी वाल फला परेडा चक तहसील ऋषभदेव ने प्रकरण दर्ज कराया की रविवार को चोखला बावसी घाटी परेड़ा से वह अपने घर की ओर जा रहा था कि राजू पुत्र बाबूलाल निवासी वाल फला परेड़ा चक एवं प्रकाश पुत्र बाबूलाल मीणा दोनों भाइयों ने एक राय होकर बिना किसी बात, बिना किसी कारण एवं वजह के रास्ता रोक कर मारपीट की जिससे वह घायल होकर मूर्छित होने पर नीचे गिर गया। मारपीट से उसके शरीर पर कई जगह चोट भी पहुंची। मूर्छित होकर गिरने के बाद भी दोनों भाई मारपीट करते रहे। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि दर्ज प्रकरण के आधार पर हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

