Site icon 24 News Update

वीडीओ से मारपीट और दस्तावेज चोरी मामला: छह हमलावर गिरफ्तार, चाकू दिखाकर दी थी धमकी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में दो ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) पर चाकू से हमला कर मारपीट करने और सरकारी दस्तावेजों से भरा बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात तब हुई जब दोनों अधिकारी रेस्टोरेंट में उपद्रव कर रहे युवकों को समझाने की कोशिश कर रहे थे।
नशे में झगड़ रहे युवकों को समझाना पड़ा भारी
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 3 जून 2025 को नरेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी रणजीत कॉलोनी श्रीगंगानगर, हाल ट्रेजर टाउन बड़गांव, ने रिपोर्ट दी। वे ग्राम पंचायत लोसिंग में विकास अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। 2 जून को वे अपने साथी श्याम प्रताप सिंह (ग्राम विकास अधिकारी) के साथ स्कूटी पर घूमने निकले और टीबी हॉस्पिटल बड़ी गांव रोड स्थित ‘गोलमाल रेस्टोरेंट’ में खाना खाने पहुंचे।
रेस्टोरेंट में 4-5 युवक शराब के नशे में संचालक से बिल को लेकर झगड़ रहे थे। जब दोनों अधिकारियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो एक युवक गाली-गलौज पर उतर आया। बाहर निकलते ही सभी युवक पीछे-पीछे आए और दोनों अधिकारियों पर हमला कर दिया। एक युवक ने चाकू दिखाया और फिर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान स्कूटी में रखा बैग भी चोरी कर लिया गया, जिसमें सरकारी कागजात और नकदी रखी थी।
गिरफ्तार हुए ये छह आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें बड़ी से गौरेला जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
अर्जुन कश्यप पुत्र रामपाल – निवासी कृष्णपुरा गली-11, हाल दुर्गा कॉलोनी नीमचखेड़ा
रवि कश्यप पुत्र रामपाल – अर्जुन का भाई
सचिन कश्यप पुत्र राजेश – निवासी निजामपुर कुर्रा, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), हाल अलीपुरा
सौरभ कश्यप पुत्र स्व. अयज – निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश), हाल कृष्णपुरा
लक्ष्मीलाल उर्फ सूरज कश्यप पुत्र गंगाराम – निवासी एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई
जितेंद्र गमेती पुत्र भैरूलाल – निवासी कृष्णपुरा गली-11

Exit mobile version