24 News Update उदयपुर। ऋषभदेव थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर रात के समय कार चालकों और राहगीरों से लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में छह लूट और चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरोह के अन्य तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 2 नवम्बर को दर्शन वेद निवासी गुड (सलूंबर) ने रिपोर्ट दी थी कि वह उदयपुर से परसाद बस से लौट रहे थे, लेकिन नींद की झपकी लगने से आम्बाघाटी मोड़ पर उतर गए। जब वह पैदल पीपली ब्रिज की ओर जा रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर धारदार हथियार से हमला कर सोने की चेन, दो मोबाइल और 18 हजार रुपए लूट लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) और वृत्ताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन में गठित टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलख गडावत के जंगलों से तीन आरोपियों — विशाल मीणा (22), सोहनलाल मीणा (22) एवं निखिल नाथ जोगी (19) — को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों अजय मीणा, साहिल मीणा और सौरभ मीणा के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। इनमें हाइवे पर गुजराती परिवार से सोने की अंगूठी और नकदी लूटना, एनएच-48 पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 50 हजार रुपए चोरी करना, परसाद कस्बे में दुकानों के ताले तोड़ना, रिजवा घाटी पर दो व्यक्तियों से बाइक व नकदी लूटना, दर्शन वेद पर हमला कर लूट करना और मानापाड़ा गांव की किराना दुकान से नकदी व सामान चोरी करना शामिल है।
वारदात का तरीका
आरोपी रात में नशा कर दो मोटरसाइकिलों पर निकलते थे। उनके पास तलवार व चाकू होते थे। रोड किनारे खड़ी गाड़ियों या पैदल चलते लोगों को डराकर लूटपाट करते थे। लूटे हुए पैसों से शराब पार्टी और पावर बाइक रेसिंग करते थे।
पुलिस टीम में शामिल:
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित, एएसआई ईश्वरचंद, एएसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, शंकरलाल, मनोहरलाल, कैलाशचंद (विशेष भूमिका) एवं वीरभद्र सिंह। ऋषभदेव पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

